भोपाल को कोरोना मुक्त बनाने प्रशासन और धर्मगुरूओं ने किया जनता का आव्हान

भोपाल शहर को कोरोना मुक्त बनाने के लिये कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े तथा विभिन्न धर्मों के धर्मगुरूओं ने समस्त शहरवासियों से अपील की है। उन्होंने आम नागरिकों से पूर्ण सहयोग का आव्हान किया है।


कलेक्टर श्री पिथोड़े ने वीडियो सन्देश में बताया कि इस संकट की स्थिति में भी जिला प्रशासन द्वारा आमजनों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए होम डिलीवरी ऑनलाइन माध्यम से घर-घर तक दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि विगत कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा हुआ है। इसलिये संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये एहतियातन संपूर्ण क्षेत्र में लॉक  डाउन किया गया है।